गिरिनाथ सिंह ने चिनिया प्रखंड से शुरू किया जनसंपर्क
गिरिनाथ सिंह ने चिनिया प्रखंड से शुरू किया जनसंपर्क
मंत्री गिरिनाथ सिंह ने जिले के चिनिया प्रखंड मुख्यालय से बुधवार को जनसंपर्क कार्यक्रम का शुभारंभ किया. संकटमोचन मंदिर में पूजा अर्चना एवं संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्री सिंह ने चिनिया प्रखंड के खुरी, डोल, चपकली एवं बिलैती खैर पंचायत के छतैलिया एवं महतवाई के साथ विभिन्न टोला में पहुंचकर लोगो से मिलकर उनका समर्थन प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि जन संर्पक के दौरान जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जनता का कोई काम नहीं हो पा रहा है. बुनियादी संविधाओं के लिए जनता संघर्ष कर रही है. लोगों ने जलसंकट से उन्हें अवगत कराया. गिरिनाथ ने कहा कि उनका जनसंपर्क अभियान पूरे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में चलेगा. इस दौरान वह विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव और टोले में पहुंचकर जनता से मिलेंगे अैर उनकी समस्याओं से अवगत होंगे. विदित हो कि श्री सिंह हाल ही में भाजपा छोड़कर राजद में शामिल हुए हैं. लेकिन उनका जनसंपर्क किसी भी राजनैतिक पार्टी के झंडा तले नहीं हो रहा है.
उपस्थित लोग : कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबूल सिंह, रामलखन यादव, कैलाश यादव, उमेश सिंह, अताउर मुखिया, दुःखन साव, रमेश यादव, सुनील माली, सीताराम यादव, शिवशंकर सोनी, सुलपानी सिंह, अरुण यादव उप मुखिया, सुनील चंद्रवंशी, शिवनाथ चौधरी, राजेश वर्मा, बद्री नारायण तिवारी, कृष्णा यादव व बिहारी साव सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है