बिच्छू के डंक से बच्ची की मौत

बिच्छू के डंक से बच्ची की मौत

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 7:57 PM

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोगों में अंधविश्वास भरपूर है. खासकर, सर्पदंश या बिच्छू के डंक मारने के बाद इलाज कराने के बजाय लोग झाड़-फूंक कराना बेहतर मानते हैं. इससे लोगों की जान तक चली जाती है. कुछ ऐसा ही मामला डंडई थाना क्षेत्र के लवाही गांव में सामने आया है. लवाही गांव के अजीत कुमार की तीन वर्षीय पुत्री दुग्गु कुमारी बिच्छू के डंक मारने के बाद घायल हो गयी. इसके बाद परिजन उसका इलाज कराने के बजाय झाड़फूंक कराते रहे. इससे बालिका की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार 30 जून की देर रात दुग्गु कुमारी को बिच्छू ने डंक मार दिया था. झाड़-फूंक के दौरान जब उसकी स्थिति अत्यधिक बिगड़ गयी, तब उसे लेकर सोमवार की रात 10:51 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के क्रम में एक घंटे के बाद ही बच्ची की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version