बाइक की चक्कर में लड़की ने गंवाये 15,600 रु
बाइक की चक्कर में लड़की ने गंवाये 15,600 रु
साइबर अपराधी लोगों को पैसे ठगने के लिए रोज नयी-नयी तकनीक अपना रहे हैं. रंका थाना क्षेत्र के खपरो गांव के गोरेयाबांध टोला के सत्येंद्र चंद्रवंशी की बेटी साइबर ठगी की शिकार हुई है. श्री चंद्रवंशी ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 9.30 बजे उनकी बेटी निशा कुमारी के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया. उसने कहा कि एयरटेल के प्रचार के लिए आपको पैशन प्रो बाइक दी जायेगी. इसके लिए आप 15,600 रुपए भेजें. आपको बाइक तुरंत मिल जायेगी. साथ ही एयरटेल के प्रचार-प्रसार के लिए आपको 25,000 रुपये दिये जायेंगे. इससे निशा झांसे में आ गयी. उक्त व्यक्ति ने निशा को अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि इसी मोबाइल नंबर पर तुरंत पैसा भेजें. उसने पैशन प्रो बाइक की एक तस्वीर भी भेजी. इस झांसे में आकर निशा तुरंत प्रज्ञा केंद्र गयी और उक्त व्यक्ति के मोबाइल नंबर 15,600 रुपये भेज दिया. रुपये भेजने के बाद जब उसने उक्त नंबर से संपर्क साधा, तो फोन बंद बताया गया. निशा ने कई बार उसको फोन किया, तब उक्त व्यक्ति ने फोन रिसीव किया और कहा कि 32 हजार रुपये और भेजिए तब आपको बाइक मिल जायेगी. तब निशा को पता चला कि वह ठगी की शिकार हो गयी है. इसके बाद उसने इसकी जानकारी घरवालों को दी. इसके बाद इसकी शिकायत रंका थाना में की गयी. उसने पुलिस से अपने पैसे वापस दिलाने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है