13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरगाई गांव में कोयल नदी के किनारे मिला बच्ची का शव

कोरगाई गांव में कोयल नदी के किनारे मिला बच्ची का शव

मझिआंव थाना क्षेत्र के मोरबे गांव में गुरुवार को कोयल नदी में तीन बच्चे डूब गये थे. इनमें से एक का शव शुक्रवार को मिला था. इधर शनिवार को कांडी थाना क्षेत्र के कोरगाई गांव के समीप कोयल नदी के किनारे से एक और शव बरामद किया गया. उसकी पहचान नसीम खलीफा की आठ वर्षीय पुत्री नाजिश परवीन के रूप में की गयी. सबसे पहले इस शव को चरवाहों ने देखा. इसके बाद शव की पहचान की गयी. जंगली जानवरों या कुत्तों ने उसे विकृत कर दिया था. बच्ची के चेहरे से उसकी पहचान की गयी. इसकी खबर मिलने के बाद मझिआंव थाना प्रभारी एवं कांडी थाना प्रभारी की उपस्थिति में शव की शिनाख्त की गयी और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया. इधर एक और बच्चे के शव का अभी तक पता नहीं चल पाया है. तीसरे शव को खोजने के लिए एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम शनिवार को दोपहर मोरबे गांव में कोयल नदी के किनारे पहुंची है. टीम ने तीसरे बच्चे की खोज शुरू कर दी है. हालांकि देर शाम तक तीसरा शव नहीं मिल पाया था.

सात नवंबर को कोयल नदी में डूबे थे तीन बच्चे

विदित हो कि गुरुवार को कोयल नदी में नहाने गए एक बच्ची समेत तीन बच्चों की मौत डूबने से हो गई थी. मृतकों में मोरबे गांव निवासी नसीम खलीफा की आठ वर्षीय पुत्री नाजिश परवीन, अमर चंद्रवंशी का नौ वर्षीय पुत्र अमन चंद्रवंशी तथा संजय चंद्रवंशी का 10 वर्षीय पुत्र पीयूष चंद्रवंशी शामिल थे. गौरतलब हो कि बच्चों का शव नहीं मिलने पर शुक्रवार को मोरबे गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था, जिसके बाद गोताखोरों के माध्यम से संजय चंद्रवंशी के पुत्र पीयूष का शव भीम बराज से मिला था. इस दौरान अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया था. बहरहाल एनडीआरफ की टीम तीसरे बच्चे अमन चंद्रवंशी की खोज में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें