बच्ची की मौत, एएनएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बच्ची की मौत, एएनएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 9:22 PM

प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तर भुइया टोला के आंगनबाड़ी केंद्र पर एक एएनएम ने डेढ़ माह के शिशु को टीका लगाया. इसके बाद शिशु की मौत हो गयी. बच्ची भुइयां टोला निवासी विनय राम की पुत्री नित्या भारती (उम्र 1 माह 14 दिन) है. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. यह खबर मिलते ही लोगों ने एएनएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया को दी. मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम ने इस संबंध में एएनएम किरण कुमारी से मोबाइल पर जानकारी ली, तो एएनएम ने शिशु को टीका वाला इंजेक्शन देने से इनकार किया. इस पर लोग और भड़क उठे और एएनएम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीण इसकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. सूचना के बाद चिकित्सा प्रभारी वीरेंद्र राम ने अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस दौरान मृतक शिशु की मां उषा देवी ने प्रभारी को बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य सहिया शांति देवी के कहने पर वह अपनी बेटी को लेकर टीका लगवाने आंगनबाड़ी केंद्र गयी थी. वहां कई महिलाएं अपने बच्चों को टीका लगवा रही थीं. इसी दौरान एएनएम किरण कुमारी ने उसकी बच्ची को भी टीका लगाया. इसके बाद उसने कार्ड मांगा और कुछ देर तक कार्ड देखने के बाद लौटा दिया. फिर वह अन्य महिलाओं के साथ अपनी बेटी को लेकर घर आ गयी. इधर रात में बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी और उसके नाक से खून आने लगा. इसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी. उसने एएनएम पर बच्ची को गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए उसे पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान स्वास्थ्य सहिया शांति देवी ने भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को बताया कि शिशु को एएनएम किरण कुमारी ने इंजेक्शन लगाया है. उसने एएनएम पर टीकाकरण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई : चिकित्सा प्रभारी

इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र राम ने कहा कि प्रथम दृष्टयता यह एएनएम किरण कुमारी की लापरवाही लगती है. मामले की जांच की जा रही है. पुष्टि होने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version