एक बार सेवा करने का मौका जरूर दें : ममता भुइय
एक बार सेवा करने का मौका जरूर दें : ममता भुइय
पलामू संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ममता भुइयां ने रविवार को कांडी प्रखंड के कांडी, सड़की, घोड़दाग, चटनियां, पतीला व सुंडीपुर समेत विभिन्न गांव का दौरा कर जनसंपर्क किया. इस दौरान ममता भुइयां ने कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए बाजार स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना भी की. इसके बाद बाजार के सभी दुकानों में जाकर लोगों से मुलाकात की एवं अपने समर्थन में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा के 10 वर्षों के शासनकाल में यहां के विकास के नाम पर लोगों के साथ छलावा किया गया है. वह चुनाव जितने के बाद पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा व बेरोजगारी के साथ-साथ लोगों की मुलभूत समस्या से निजात दिलाने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता को एक बार उन्हें सेवा करने का मौका जरूर देना चाहिए. वह यह विश्वास दिलाती है कि जनता के विश्वास पर वह खरा उतऐंगी.
उपस्थित लोग : मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान, कांग्रेस 20 सूत्री उपाध्यक्ष जवाहर राम, शिव सिंह, रमेश ठाकुर, नरुल मियां, कृष्णा तिवारी, हकीम अंसारी, गुलाम अंसारी, गाजी खान, प्रमुख संघ अध्यक्ष सत्येंद्र पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है