गढ़वा समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में अबुआ आवास योजना में सूचीबद्ध लाभुकों की सूची पर जिला स्तरीय अपीलीय समिति से पारित कराने के लिए बैठक हुई. इसमें सभी बीडीओ को पीडब्ल्यूएल के आधार पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में गढ़वा जिले के लिए आवंटित कुल 36,686 इकाई आवास संबंधी पंचायतवार भौतिक लक्ष्य से अवगत कराया गया. बैठक में अपीलीय समिति के सदस्यों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वैसे प्रखंड व पंचायत जहां से ग्राम सभा पंजी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुशंसित सूची प्राप्त है, उस पंचायत में प्रखंड द्वारा अनुशंसित सूची से निबंधन एवं स्वीकृति दी जाये. बैठक में कहा गया कि निबंधन व जियो टैग के दौरान यदि अनुशंसित सूची में कोई लाभुक अयोग्य पाया जाता है, तो अगले वरीयता क्रम वाले योग्य लाभुकों की स्वीकृति दी जायेगी. इसके साथ ही इस बैठक में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त आवेदनों की स्थायी प्रतीक्षा सूची बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही विभागीय निर्देश के आलोक में तैयार प्रतीक्षा सूची को संबंधित प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है