मनरेगा कर्मियों व पंचायत सेवकों का जिम्मा दूसरे कर्मियों को दें : डीसी
मनरेगा कर्मियों व पंचायत सेवकों का जिम्मा दूसरे कर्मियों को दें : डीसी
गढ़वा जिले के मनरेगा कर्मियों एवं पंचायत सेवकों के हड़ताल पर जाने को लेकर उनके कार्यों का जिम्मा अन्य कर्मियों को दिया गया है. उपायुक्त शेखर जमुआर ने इस संबंध में जारी निर्देश में कहा है कि मनरेगा कर्मियों एवं पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के मद्देनजर उनके जिम्मे के कार्य प्रखंड के अन्य कर्मियों व पदाधिकारियों को दें. ताकि विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं एवं आवश्यक दैनिक कार्यों का संचालन व पर्यवेक्षण सुचारू रूप से हो सके. इसके लिए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यों का संपादन प्रखंड स्तर पर पदस्थापित विभाग के अन्य कर्मी/पदाधिकारी जैसे पीएमएवाइजी के प्रखंड समन्वयक से कराया जायेगा. इसके लिए ब्लॉक एडमिन के माध्यम से नया लॉगिन आइडी एवं पासवर्ड बनाने का निर्देश दिया गया है. यह भी कहा गया है कि नवसृजित लॉगइन से प्रखंड विकास पदाधिकारी सह मुख्य कार्यक्रम पदाधिकारी स्वयं या अपने पर्यवेक्षण में दैनिक कार्यों का निष्पादन करायेंगे. पंचायत स्तर पर मनरेगा, आवास एवं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन/भुगतान आदि का कार्य जनसेवक से कराया जायेगा. मनरेगा योजनाओं के तीनों चरणों की जीओ टैगिंग का कार्य भी जनसेवक करेंगे. डीसी ने इस निर्देश का अनिवार्य रूप से अनुपालन करते हुए मनरेगा से निबंधित श्रमिकों को ससमय कार्य उपलब्ध कराते हुए नियमानुसार भुगतान करने एवं आवास आदि योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन कराने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है