श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के अनुयायियों द्वारा जंगीपुर गांव स्थित सत्संग उपासना केंद्र, उर्जितपा के प्रांगण में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग का शुभारंभ बंदे पुरुषोत्तम ध्वनि व शंख ध्वनि के बीच दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद सामूहिक रूप से नाम जप, सत्यानु शरण ग्रंथ व नारी नीति ग्रंथ का पाठ किया गया. इसके बाद संगीतांजलि कार्यक्रम में धृति सुंदर लाल, गीता देवी व चंचला गुप्ता ने भक्ति मूलक भजन प्रस्तुत किया. इष्ट चर्चा करते हुए शक्ति दास सिन्हा ने कहा कि अपने गुरु या ईश्वर के प्रति गहरा विश्वास होना चाहिए. गहरे विश्वास से प्रभु का दर्शन भी संभव है. मनुष्य का कर्म विश्वास का अनुशरण करता है. सत्संगी अजय दा ने कहा कि ईश्वर सभी जगह हैं. सब उनकी ही संतान हैं. इसलिए सभी जीवों में ईश्वर को देखना चाहिए. गीता देवी, ऋत्विक धृति सुंदर लाल व ऋत्विक विजय नंदन सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है