गोदरमाना उत्क्रमित उवि को मिली प्लस टू का दर्जा
गोदरमाना उत्क्रमित उवि को मिली प्लस टू का दर्जा
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने रंका प्रखंड के गोदरमाना उत्क्रमित उच्च विद्यालय को प्लस टू का दर्जा दिया है. इसके बाद से यहां के छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों में काफी खुशी है. गोदरमाना निवासी अशोक कुमार, शंभू यादव, शंभू प्रसाद गुप्ता, लालजी प्रसाद गुप्ता, हाटदोहर निवासी उमेश राम, सुनील राम, दामोदर राम, चुटिया के गोवर्धन सिंह, जितेंद्र सिंह व पहलवान सिंह सहित कई लोगों ने कहा कि वे लोग काफी समय से स्कूल को अपग्रेड कर प्लस टू करने की मांग स्थानीय विधायक एवं सांसद से कर रहे थे. इसी आलोक में वर्तमान विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर के प्रयास से यह मांग पूरी कर दी गयी है. पहले प्लस टू विद्यालय नहीं रहने के कारण बेटियों को इंटर या कॉलेज में पढ़ने के लिए भंडरिया या रंका भेजना पड़ता था. इससे लड़कियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. बहुत से अभिभावक अपने बच्चियों को रंका या भंडरिया भेजना नहीं चाहते थे. ऐसे में इन बच्चियों को बीच में ही पढ़ाई छोड़ देनी पड़ती थी.
प्लस टू के लिए नामांकन शुरू : इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन दास ने बताया कि उनके विद्यालय में शिक्षा विभाग की ओर से प्लस टू तक की पढ़ाई करने का आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश के अनुसार अब विद्यालय में प्लस टू के लिए नामांकन भी शुरू कर दिया गया है. आसपास के विद्यार्थियों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है. अब गोदरमाना में ही प्लस टू तक की शिक्षा दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है