8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान बचाने के लिए गोल्डेन आवर महत्वपूर्ण

जान बचाने के लिए गोल्डेन आवर महत्वपूर्ण

सोमवार को परमेश्वरी मेडिकल सेंटर और सिपाका आइसीयू की ओर से गोल्डन आवर के महत्व को समझाने और समय रहते मनुष्य का जीवन बचाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली के दौरान मेडिकल विशेषज्ञों ने विभिन्न स्थानों पर रुककर आपातकालीन स्थितियों में क्या-क्या कदम उठाने चाहिए, इसके बारे में बताया. इसके अलावा, उन्होंने आम जनता को यह भी सिखाया कि गोल्डन आवर के दौरान किस प्रकार की प्राथमिक चिकित्सा दी जा सकती है, जिससे अधिक से अधिक जीवन बचाया जा सके.इससे पहले टाउन हॉल के सभागार में गोल्डन ऑवर पर आधारित सेमिनार का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति के बाद के पहले एक घंटे को गोल्डन आवर कहा जाता है. जो व्यक्ति की जान बचाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. इस प्रकार के आयोजन से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और आकस्मिक स्थिति में समय रहते सही कदम उठाने में सहायता मिलेगी.

रैली मेंं शामिल लोग : रैली में डॉ जेपी सिंह, डॉ एमपी गुप्ता, डॉ नीतू सिंह, डॉ पंकज प्रभात, डॉ अनिल कुमार शाह, डॉ दशरथ प्रसाद, डॉ कुश कुमार, दौलत सोनी, राजमणि प्रसाद, रामनारायण प्रसाद, जिला फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमकार चौधरी, मुकेश कुमार ठाकुर व शशि कुमार यादव सहित परमेश्वरी मेडिकल सेंटर और सिपाका आइसीयू के विशेषज्ञ एवं कर्मचारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें