विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का मिला टास्क
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का मिला टास्क
विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा के सभी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष तथा 20 सूत्री अध्यक्ष रांची में स्थित प्रदेश कार्यालय की बैठक में शामिल हुए. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर बधाई दी. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने कहा कि शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस नेता मानस सिंह के नेतृत्व में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड अध्यक्ष तथा 20 सूत्री अध्यक्ष के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बैठक की. इसके अलावे सभी को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने का टास्क दिया है. कांग्रेस नेता मानस सिन्हा ने भी बैठक में पहुंचनेवाले भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रतिनिधियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर अपने अनुभव साझा किया. इसके अलावा भवनाथपुर विधानसभा में पार्टी को मजबूती दिलाने के लिए सभी 502 बूथ पर कांग्रेस कमेटी का गठन करने का टास्क दिया गया है. ताकि विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ सके.
उपस्थित लोग : बैठक में जिलाध्यक्ष ओबैदुल्ला हक अंसारी, शिवकुमार यादव, नवल किशोर यादव, प्रमोद पटेल, केतार से संजय सिंह, बिशनपुरा से शैलेंद्र देव, बहादुर चंद्रवंशी, रमना से मंसूर अंसारी, डंडा से कयूम अंसारी, भोलाराम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है