राज्य में कांग्रेस की बदौलत चल रही है सरकार : रामेश्वर उरांव

राज्य में कांग्रेस की बदौलत चल रही है सरकार : रामेश्वर उरांव

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 9:41 PM

कांग्रेस पार्टी के जन संवाद कार्यक्रम के तहत विधानसभा चुनाव को लेकर चौपाल का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस के समय में विकास होता था. कांग्रेस ने हर गरीब के घर का बिजली बिल माफ कर दिया है. सरकार कांग्रेस की बदौलत चल रही है. बीजेपी की सरकार में खजाना खाली हो गया था. कांग्रेस जनता के हित में कार्य कर रही है. पिछली सरकार में भूख से 26 लोगो की मौत हो गयी थी. लेकिन गठबंधन की सरकार में 25 लाख नये लाभुकों को राशन कार्ड से जोड़कर राशन दिया जा रहा है. इस सरकार में भूख से मौत नही हो रही है. भाजपा ने अबकी बार चार सौ पार का नारा दिया था. लेकिन राहुल गांधी के पद यात्रा के कारण तीन सौ पार भी नही हो पायी. वहीं कांग्रेस विपक्ष में मजबूती बनायी है. भाजपा की केंद्र सरकार बैसाखी पर चल रही है. बीजेपी वक्फ बोर्ड में संशोधन कर उनका हक और अधिकार छीन रही है. धर्म के नाम पर लोगो को लड़ा रही है. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर जनता झारखंड में गठबंधन सरकार को दुबारा लायेगी. कांग्रेस नेता मानस सिन्हा ने भवनाथपुर को इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जा सकता था. इससे पलायन रुक सकता था. मजदूरों का प्रत्येक दिन शव आ रहे है. कोरिडोर बना कर मजदूरों का पलायन रोका जायेगा. वही पूर्व मंत्री ददई दुबे ने कहा कि दूसरे पार्टी के लोग बहुत कुछ कहते है. कांग्रेस पार्टी डरेगी नही, चुनाव लड़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version