भारत सरकार ने दी गढ़वा में 12 सड़क निर्माण की मंजूरी
भारत सरकार ने दी गढ़वा में 12 सड़क निर्माण की मंजूरी
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महान अभियान के तहत 50.65 किमी सड़क योजना की स्वीकृति मिली है. इसकी कुल लागत करीब 44 करोड़ रुपये है. पलामू सांसद बीडी राम ने बताया कि इस राशि से गढ़वा जिला की आदिम जनजाति के गांवों में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के लिए 12 सड़कों का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उनकी मांग पर ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने इसकी स्वीकृति दी है. सभी 12 सड़कों की निविदा जल्द प्रकाशित होगी. उन्होंने बताया कि इसमें भंडरिया बाथन टोली से कोचली (बारकोल कलां) तक 3.4 किमी लंबी, भंडरिया खिरन मोड़ से हरता तक 6.3 किमी लंबी, भंडरिया मदगढ़ी रोड से टोटकी तक 4.3 किमी लंबी, चिनिया पीएमजीएसवाइ रोड उदय मोड़ से परशु खांड़ तक दो किमी लंबी, चिनिया के चफला उर्फ चोफोलो मोड़ से दोगवाखांड़ तक 2.5 किमी लंबी, चिनियां रोतोही महुआ टोला से छतैलिया रोड़ तक 10.1 किमी लंबी, चिनिया पीएमजीएसवाइ रोड खुरी मोड़ से खुरी तक 2.8 किमी लंबी, चिनिया पीएमजीएसवाइ रोड से पियाहिया गांव तक 4.75 किमी लंबी, डंडई में दनराई से कोरवा पियाहीया टोला (बेहरवा) तक 3.5 किमी लंबी, धुरकी में बरका घाट से धुरकी मेन रोड तक 6.2 किमी लंबी, रंका मेन रोड़ से अमहर तक 3.8 किमी लंबी तथा रमकंडा में कुशवार से सरकही मेन रोड़ तक एक किमी लंबी सड़क शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है