श्री महावीर मंडल गढ़वा ने सोनपुरवा मुहल्ला स्थित होटल एसएनसी में प्रेसवार्ता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर मंडल के संरक्षक राकेश पाल ने की. मौके पर मंडल से जुड़े संरक्षकों एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया. साथ ही श्री महावीर मंडल की ओर से मझिआंव मोड़ के समीप भक्त हनुमान की विशाल आदमकद प्रतिमा बनाये जाने की घोषणा की गयी. पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष कंचन कुमार साहू ने कहा कि इस बार रामनवमी एवं मंगलवारी जुलूस के मौके पर भव्य आयोजन किया जायेगा. इसमें राजस्थान के 150 कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे. उन्होंने कहा कि मंगलवारी जुलूस के मौके पर सोनपुरवा रामलाला मंदिर प्रांगण में एवं रामनवमी के दिन मझिआंव मोड़ पर देशभक्ति, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम होंगे. पूरे शहर को एलइडी लाइट से सजाया जायेगा. शहर के मुख्य पथ पर तीन इलेक्ट्रॉनिक गेट लगाये जायेंगे. प्रकाश की व्यवस्था पूरे शहर में रहेगी. श्री साहू ने कहा कि वर्ष 2018 में महावीर मंडल के गठन के बाद से आयोजन को भव्य बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. महावीर मंडल में महिलाओं का एक अलग संगठन गठित कर दिया गया है. कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी के लिए घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र का वितरण किया गया है.
उपस्थित लोग : मौके पर संघ के राजू चौबे, श्यामसुंदर गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, जगजीवन बघेल, आशीष अग्रवाल, उपेंद कुमार, देवेंद्र गुप्ता, राहुल पाल, संतोष कश्यप, विनय सोनी, राजेश विश्वकर्मा, साकेता माली, विजय कुमार सोनी, अमित कश्यप व पंकज विश्वकर्मा मौजूद थे.