ग्रासिम ने किया ज्वॉय ऑफ गिविंग परियोजना का शुभारंभ
ग्रासिम ने किया ज्वॉय ऑफ गिविंग परियोजना का शुभारंभ
गढ़वा. ग्रासिम इंडस्ट्रीज का सीएसआर प्रभाग जनवरी 2025 को ज्वाय ऑफ गिविंग के रूप में मनाया जा रहा है. मंगलवार को इस कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत हुई. आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल रेहला के प्रांगण में इसे लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि ग्रासिम इंडस्ट्रीज की रेहला इकाई के प्रमुख हितेंद्र अवस्थी, मानव संसाधन प्रमुख पद्माकर लाल दास, आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक नुरुल हक एवं महिला मंडल की सदस्याओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. श्री अवस्थी ने कहा कि हम अपने सामाजिक दायित्व के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन कर रहे हैं. इससे समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है. उन्होंने नये सत्र में सीएसआर के माध्यम से संचालित किये जाने वाले नये कार्यक्रमों की जानकारी दी. ये कार्यक्रम होंगे : ज्वॉय ऑफ गिविंग कार्यक्रम में दीदी की दुकान के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण, मोबाइल मेडिकल वाहन के द्वारा आसपास के क्षेत्र में लगातार मेडिकल कैंप की व्यवस्था, शिक्षा में गुणवत्ता एवं उत्थान के लिए स्कूलों में पुस्तकालय सुविधा एवं विशेष अभियान, क्षय रोग के उन्मूलन को लेकर क्षय रोगियों की निरंतर मॉनिटरिंग के लिए आधुनिक सुविधायुक्त व्यवस्था तथा युवाओं के रोजगारपरक बनाने के लिए उन्हें विभिन्न प्रकार के कौशल विकास की गतिविधियों से जोड़ना शामिल है. हम सबने इकट्ठा की आधी राशि : श्री अवस्थी ने बताया कि जॉय आफ गिविंग में 50 प्रतिशत की राशि कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों और महिला मंडल की सदस्यों ने इकट्ठा की है. यह दिखाता है कि सीएसआर के साथ-साथ पूरा ग्रासिम परिवार सामाजिक कार्यों के प्रति कितना सजग और संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि वैसे तो वे सालों भर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते र्हैं. लेकिन यह महीना विशेष इसीलिए है क्योंकि इसमें ग्रासिम परिवार के प्रत्येक सदस्य की भागीदारी हो रही है. बांटने की खुशी सभी खुशियों से ऊपर : उन्होंने कहा कि बांटने की खुशी सभी खुशियों से ऊपर है. खासकर हमारे समाज के जरूरतमंद तबके के लोगों के लिए कुछ करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है. ज्वॉय ऑफ गिविंग कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न विद्यालयों से आये लगभग 150 स्कूली बच्चों के बीच स्कूल किट, हाइजीन किट व खेल सामग्री का वितरण कर की गयी. इस आयोजन में आसपास के विद्यालय के बच्चे व उनके प्रधानाध्यापकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में महिला मंडल की सदस्य अनुपम मिश्रा, वंदना झा, प्रीति दास एवं निशा पाठक ने अपनी भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क प्रबंधक विकास कुमार ने किया. उपस्थित लोग : मौके पर सीएसआर के अनिल गिरि, ब्रजराज चौबे, राजेश चौबे, व्रज किशोर शुक्ला, शशिभूषण शुक्ला एवं जन सेवा ट्रस्ट के सभी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है