युवती के शव की पहचान के लिए कब्र खोदी गयी
युवती के शव की पहचान के लिए कब्र खोदी गयी
भंडरिया. भंडरिया थानांतर्गत मदगड़ी (क) स्थित चिरैयाटांड़ के खजूरबनवा जंगल से पिछले 15 मई 2024 को एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था. पुलिस फिर से इसकी जांच कर रही है. कोर्ट के निर्देशानुसार शनिवार को पुलिस ने दंडाधिकारी के रूप में उपस्थित भंडरिया अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार की उपस्थिति में कब्र खोदकर अस्थि को सील कर डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है. उल्लेखनीय है कि भंडरिया पुलिस ने चिरैयाटांड़ के जंगल से बालू में दफन किये गये एक अज्ञात लड़की का क्षत-विक्षत शव 15 मई को बरामद किया था. उसे अंत्यपरीक्षण के लिए रांची रिम्स में भेज दिया था. इसके बाद कपड़ा देखकर शव की पहचान भंडरिया निवासी असगर अली ने अपनी बेटी काजल बानो के रूप में की थी. वहीं शव की शिनाख्त होने पर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था. लेकिन अंतिम संस्कार के 10 दिन बाद बेंगलुरु से काजल बानो अपने घर लौट आयी थी. इधर पलामू जिले के पिपराटॉड थाना क्षेत्र में मृतका सजबुन खातून के अप्राथमिकी अभियुक्त मो एजाजुल हक उर्फ एजाज अहमद, मो सहाबुद्दीन अंसारी एवं नसीम अंसारी ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने उसकी हत्या कर शव को भंडरिया थाना क्षेत्र के खजूरबनवा जंगल मे छिपा दिया था. इसके बाद पुलिस ने कब्र खोदकर हड्डी को जांच के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी चेतन सिंह ने कहा कि कोर्ट के निर्देश पर मृतका पलामू जिले के पिपराटाड थाना क्षेत्र की दूनूदाग गांव निवासी 19 वर्षीय सजबुन खातून की अस्थि को सील कर डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है