इंटर विज्ञान संकाय में गुंजा कुमारी बनी जिला टॉपर

इंटर विज्ञान संकाय में गुंजा कुमारी बनी जिला टॉपर

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 9:43 PM

झारखंड अधिविध परिषद द्वारा मंगलवार को जारी इंटर विज्ञान संकाय के परीक्षा परिणाम में गोविंद प्लस टू हाई स्कूल, गढ़वा का दबदबा कायम रहा. इस विद्यालय के चार विद्यार्थियों ने टॉप टेन में जगह बनायी है. आरके प्लस टू हाई स्कूल रमना की गुंजा कुमारी ने 462 अंक लाकर जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह सूरत पांडेय इंटर कॉलेज की छात्रा सब्बा प्रवीण ने 449 अंक लाकर द्वितीय व आरके प्लस टू हाई स्कूल नगर ऊंटरी के छात्र आशुतोष श्रवण ने 447 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है. उधर एसएसजेएस नामधारी कॉलेज के छात्र शमशाद अंसारी ने 442 अंक लाकर चतुर्थ स्थान, गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय का छात्र आदर्श कुमार ने 441 अंक लाकर पंचम स्थान, मुखदेव प्लस टू स्कूल मंझिआंव के छात्र अभिनव कुमार दुबे ने 437 अंक लाकर छठा स्थान, गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रा सीमा कुमारी ने 432 अंक लाकर सातवां स्थान, इसी विद्यालय की छात्रा लक्की कुमारी ने 430 अंक लाकर आठवां स्थान, आर के प्लस टू उच्च विद्यालय रमना की छात्रा लक्की कुमारी एवं गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा सोनी कुमारी ने 429 अंक लाकर संयुक्त रूप से नौवां स्थान तथा आरके प्लस टू उच्च विद्यालय रमना की छात्रा अंजली कुमारी एवं गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा अंकिता कुमारी ने 427 अंक लाकर संयुक्त रूप से दसवां स्थान प्राप्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version