आधा दर्जन बिजली पोल ध्वस्त, मुसहरों के घरों का छप्पर उड़ा

आधा दर्जन बिजली पोल ध्वस्त, मुसहरों के घरों का छप्पर उड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 9:06 PM

शनिवार की रात आयी आंधी ने भवनाथपुर में भारी तबाही मचायी है. रात 10 बजे आये तूफान के समय गांव के लोग अपने घरों में सो रहे थे. आंधी की वजह से टाउनशिप स्थित आवासीय परिसर में आधा दर्जन बिजली पोल ध्वस्त हो गये. इस कारण रात से ही ब्लैक आउट हो गया है. इसके अलावे भवनाथपुर प्रखंड में भी बिजली नहीं है. प्रखंड की विभिन्न पंचायत में बड़े-छोटे मिलाकर 200 से अधिक पेड़ गिर गये हैं. चपरी पंचायत स्थित मुस्कैनी पहाड़ पर ही 100 से अधिक पेड़ गिर गये हैं. आसपास के लोग पूरी रात पेड़ काट कर घर ले जाने में लगे रहे. वहीं आंधी के बहाने लोगों ने हरे व खड़े पेड़ों को भी काट दिया. भवनाथपुर पंचायत के दक्षिणी बीडीसी सरिता देवी, पति अविनाश राम का मिटटी के मकान पर लगे एस्बेस्टस तेज तूफान में उड़ गये. पूरा परिवार प्लास्टिक लगाकर रहने को मजबूर हो गया हैं. सरिता देवी का अबुआ आवास में नाम था लेकिन उसे आवास नहीं मिला, जबकि उसके पास रहने को जगह नहीं है. इधर पंडरिया पंचायत के चेपली में अजय साह के खपरैल घर के ऊपर पेड़ गिर गया. इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है. वहीं भवनाथपुर बस्ती में बिरेंद्र सिंह के घर के पास आम के पेड़ पर बिजली का पोल गिर गया. मुसहरों ने विद्यालय में शरण लिया : चपरी पंचायत के मुस्कैनी पहाड़ी समीप मुसहर टोला में आधा दर्जन से अधिक मुसहरों की झोपड़ी उजड़ गयी. तूफान में रिंकी मुसहरिन का डेढ़ वर्ष का बच्चा बाल-बाल बच गया. जिनका झोपड़ी उजड़ गया है उनमें अनिल मुसहर, सुनील मुसहर, रिंकू मुसहर, बिहारी मुसहर,छेवी मुसहर, विक्रम मुसहर व गोकुल मुसहर शामिल हैं. इस आंधी की वजह से सभी मुसहरों को विद्यालय में रात भर शरण लेना पड़ा. मकरी पंचायत के बरवाबांध टोला निवासी विजय राम का झोपड़ी नुमा घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. वह उसी घर में परिवार के साथ रहता था तथा दुकान भी चलाता था. दुकान भी पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version