Loading election data...

प्रतियोगिता में बने रहने के लिए कठिन परिश्रम जरूरी

प्रतियोगिता में बने रहने के लिए कठिन परिश्रम जरूरी

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 9:07 PM

शहर के चिनिया रोड स्थित होटल रॉयल पद्मावती के सभागार में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित आठ दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि उपायुक्त शेखर जमुआर एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय ने सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. श्री जमुआर ने कहा कि खिलाड़ियों से कहा कि आपने जो एक सप्ताह तक सीखा, उसे ध्यान में रखकर आगे अपना करियर बनायें. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में आगे रहने के लिए कठिन मेहनत की जरूरत है. खिलाड़ियों के लिए जिस संसाधन की कमी है, उसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा.

विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय ने कहा कि खेल एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आप सब कुछ पा सकते हैं. खेल एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण भी करता है. किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करना जरूरी है. ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक ने कहा कि इस तरह के कैंप का आयोजन अन्य खेलों के लिए भी किया जायेगा. क्रिकेट संघ के सचिव राघवेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि आने वाले समय में इससे बेहतर व्यवस्था का प्रयास किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन ओलंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा ने किया.

उपस्थित लोग : मौके पर खेल प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, टेनिस बॉल संघ के सचिव आनंद सिन्हा, चंद्र बहादुर सिंह, रवि सिन्हा, सिकंदर प्रजापति, अंकित सिंह, प्रिंस सोनी व मनोज संसाई सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version