मझिगावां पंचायत के विभिन्न गांवों में शनिवार को हरिहरपुर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया गया. लोगों को बताया गया कि भानु प्रताप शाही बोलते नहीं, बल्कि विकास को धरातल पर उतार कर दिखाते हैं. यह क्षेत्र काफी पिछड़ा था. आज यह बिजली, सड़क व कृषि के लिए पक्की नहर के कारण कृषि में आत्मनिर्भर बन चुका है. इस दौरान मंडल अध्यक्ष विनोद बिहारी द्विवेदी ने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीब, दलित, आदिवासी तथा किसानों के विकास के लिए सभी तरह की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिला रही है. श्री द्विवेदी ने बताया कि केंद्र से मिलने वाले फंड को झामुमो की सरकार सही तरीके से खर्च नहीं कर पाती है. झारखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. इसे हम सबको मिल कर खत्म करना है. यह तभी संभव है, जब हम झारखंड में भाजपा की सरकार बनायेंगे. उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही के पक्ष में मतदान करने का अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है