18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छूटे 31243 लाभुकों को सितंबर में जोड़कर मिलेगी सम्मान राशि

छूटे 31243 लाभुकों को सितंबर में जोड़कर मिलेगी सम्मान राशि

गढ़वा जिले के लगभग 2.35 लाख लाभुकों को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है. सितंबर महीने में करीब 2.35 लाख लाभुकों की सूची सम्मान राशि के भुगतान के लिए बैंक को भेज दी गयी है. इनमें जिन बहन, बेटियों को तकनीकी कारणों से अगस्त माह का पैसा नहीं भेजा जा सका था, उन्हें अगस्त एवं सितंबर दोनों माह का पैसा जोड़कर उनके खाते में भेज दिया जायेगा. गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि कोई भी योग्य लाभुक मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगी. उन्होंने बताया कि अगस्त माह में प्राप्त आवेदन में कुछ तकनीकी त्रुटि के कारण सभी के खाते में पैसा नहीं जा सका था. अगस्त एवं सितंबर माह में प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद एक अक्टूबर तक दो लाख 34 हजार 620 लाभुक योग्य पाये गये हैं. इनमें 31243 वैसे लाभुक भी शामिल हैं, जिनका तकनीकी अड़चन दूर कर खाते में सुधार कर दिया गया है. इन सबकी सूची बैंक को भेज दी गयी है. सभी के खाते में पैसा भेज दिया जायेगा.

कहां कितने लाभुकों के खाते में हुआ सुधार : मंत्री ने बताया कि प्राप्त आवेदनों में गढ़वा प्रखंड में 5762, डंडा में 500, मेराल में 1853, डंडई में 1926, मंझिआव में 566, बरडीहा में 468, कांडी में 998, रंका में 1623, चिनियां में 815, रमकंडा में 693, भंडरिया में 210, बड़गड़ में 823, रमना में 515, विशुनपुरा में 313, नगर ऊंटरी में 756, भवनाथपुर में 2397, केतार में 1663, खरौंधो में 4238, धुरकी में 743 तथा सगमा में 317, नगर परिषद गढ़वा में 1819, नगर पंचायत मंझिआव में 258 तथा नगर पंचायत नगर ऊंटारी में 96 सहित कुल 31243 लाभुकों की सूची सुधार कर बैंक को भेज दी गयी है. इन सबको मंईयां सम्मान योजना का लाभ नियमित रूप से मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें