प्रधानाध्यापिका मामले की हुई जांच, शिक्षकों में गुटबाजी की बात

प्रधानाध्यापिका मामले की हुई जांच

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:23 PM

प्रखंड के राजकीयकृत जमा दो उच्च विद्यालय कांडी के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका बिद्यानी बाखला को एसीबी टीम द्वारा जेल भेजे जाने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गयी थी. इधर सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर राजा, बीइइओ रंभा चौबे, बीडीओ राकेश सहाय विद्यालय पहुंचे और मामले की जांच की. विद्यालय में उपस्थित शिक्षक, अभिभावक व स्थानीय जन प्रतिनिधियों से पूछताछ की गयी. कुछ विद्यालय कर्मी व बच्चों के अभिभावक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के बीच गुटबाजी के कारण विद्यालय में पठन पाठन बाधित हो रहा है. लोगों ने मांग की कि विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार, मो शमी अहमद, धर्मेंद्र रज्जक व दिनेश यादव पर कानूनी कार्यवाही करते हुए इस विद्यालय से उनका स्थानांतरण कराया जाये. इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें इसका आश्वासन दिया.

व्यवस्था दुरुस्त करें : जांच समिति ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक निरंजन शाह को निर्देश दिया कि विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक बुला कर प्रधानाध्यापक कक्ष को मोडीफाइ करायें. विद्यालय के हर कमरे में पंखा लगायें तथा शौचालय व पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ करें. इसके अलावे उन्होंने विद्यालय में पौधा रोपण करने एवं विद्यालय में 75 प्रतिशत छात्र छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य करने का भी निर्देश दिया गया.

उपस्थित लोग : मौके पर प्रखंड प्रमुख सतेंद्र पांडेय, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, कांडी मुखिया विजय राम, जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, कांडी बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार, विनोद चंद्रवंशी आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version