अधौरा स्वास्थ्य उपकेंद्र में नहीं आते स्वास्थ्य कर्मी
अधौरा स्वास्थ्य उपकेंद्र में नहीं आते स्वास्थ्य कर्मी
कांडी. कांडी प्रखंड क्षेत्र के अधौरा स्वास्थ्य उपकेंद्र में स्वास्थ्य विभाग की पंजी में एक अधिकारी सहित तीन स्वास्थ्य कर्मी पदस्थापित दिखाये गये हैं. लेकिन इस उपकेंद्र के पोषक क्षेत्र स्थित 10 गांव के लोग भूल चुके हैं कि उनके यहां कोई स्वास्थ्य केंद्र भी है. इस उपकेंद्र में सदैव ताला लटका रहता है. इस केंद्र में एक साल से अधिक अवधि से सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) अनुराधा लोध की पोस्टिंग है. बावजूद इसके केंद्र में कभी उनके दर्शन नहीं हुए हैं. यहां के लोगों को यह भी नहीं मालूम कि यहां किसी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की पोस्टिंग भी की गयी है. जबकि बहुद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में राजीव रंजन एवं एएनएम गीता रानी भी यहां बरसों से बहाल हैं. इसके बावजूद इस केंद्र का ताला नहीं खुलना सरकार के स्वास्थ्य विभाग के रवैया पर सवालिया निशान लगा रहा है. बताया गया कि प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर जिला के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह सिविल सर्जन तक का ध्यान ग्रामीणों ने कई बार आकृष्ट कराया. लेकिन हालात नहूं सुधरे. कार्रवाई की जायेगी : इस संबंध में गढ़वा जिला के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि इस स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदस्थापना है लेकिन कर्मी नहीं आते हैं. इस पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है