गढ़वा में भीषण गर्मी व लू का असर, आज रहेगा 45 डिग्री तापमान
गढ़वा में भीषण गर्मी व लू का असर, आज रहेगा 45 डिग्री तापमान
इस समय भीषण गर्मी और लू से पूरा गढ़वा जिला झुलस रहा है. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक एक मई को तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जायेगा. इन दिनों दिन चढ़ते ही लू शुरू हो जा रही है. अप्रैल में ही इतनी गर्मी और लू का चलना लोगोें के लिए भारी मुश्किल साबित हो रहा है. इससे मई मेें गर्मी की स्थिति का अंदाजा हो रहा है. मई की शुरूआत ही 45 डिग्री तापमान से हो रही है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मई महीना में लू और गर्मी झेलना कितना मुश्किल साबित होगा.
जलस्तर नीचे जाने से पेयजल संकट गहराया
जिले में एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं दूसरी ओर बिजली-पानी संकट से भी लोग त्रस्त हैं. जिले के सभी नदी-तालाब व जलाशय सूख चुके हैं. गढ़वा शहर से होकर बहनेवाली दानरो व सरस्वतिया नदी मार्च में ही पूरी तरह सूख चुकी है. इसका असर जलस्तर पर पड़ा है. जिले के ज्यादातर कुएं. चापाकल से पानी नहीं मिल रहा. वहीं डीप बोर में भी पानी बहुत कम हो गया है. इससे लोगों को पानी के लिए काफी भाग-दौड़ करनी पड़ रही है.बिजली संकट से परेशानी बढ़ी
सामान्य विद्युत आपूर्ति 10 मई से पूर्व : अधीक्षण अभियंता
विद्युत अधीक्षण अभियंता असगर अली ने बताया कि 10 मई से पूर्व हटिया ग्रिड से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. आंधी में जो टावर गिरे थे, उन्हें खड़ा कर दिया गया है. कंडक्टर का कार्य बचा है, उसमें पांच-छह दिन लगने की संभावना है. उन्होंने बताया कि वैकल्पिक रूप से गढ़वा को यूपी के रिहंद नगर एवं बिहार के सोन नगर से 35-35 मेगावाट बिजली मिल रही है. इसमें से 15 से 30 मेगावाट रेलवे को चली जाती है. इसके अलावे शेष बिजली छतरपुर, पाटन, जपला, गढ़वा टाउन व नगर उंटारी ग्रिड को दी जा रही है. मझिआंव व कांडी में जो बिजली आपूर्ति भागोडीह से की जाती है, उसमें पिन पंक्चर हो गया था. इस कारण सोमवार की रात से मंगलवार तक बिजली समस्या झेलनी पड़ी. लेकिन अब उसे दुरुस्त कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है