दौड़ में युवाओं की मौत पर फूंका हेमंत का पुतला

दौड़ में युवाओं की मौत पर फूंका हेमंत का पुतला

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:21 PM
an image

भाजयुमो गढ़वा ने उत्पाद सिपाही परीक्षा दौड़ मामले में युवाओं की हुई मौत को लेकर हेमंत सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रामशीष तिवारी ने की. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि हेमंत सरकार तानाशाह बन गयी है. युवाओं का भविष्य बनाने के बजाय उनकी जान ले रही है. जिस तरह से पलामू में उत्पाद सिपाही परीक्षा में भीषण गर्मी होने के बाद भी युवाओं को रोजगार के नाम पर दौड़ाया गया है, उसमें कई युवा मौत के मुंह में समा गये हैं. हेमंत सरकार मरनेवाले युवाओं के परिजनों को उचित मुआवजा देते हुए माफी मांगे.

उपस्थित लोग : मौके पर भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उदय कुशवाहा, भाजयुमो जिला महामंत्री विकास तिवारी, रुपू महतो, जितेंद्र चंद्रवंशी, राजीव राज तिवारी, रितेश दुबे, परीक्षित तिवारी, मनोज जायसवाल, संजय तिवारी, अविनाश पासवान, ओम कुमार पासवान, अनिल चंद्र व नसरुद्दीन अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version