दानरो नदी पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल, दो सड़कों की भी स्वीकृति

दानरो नदी पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 9:01 PM

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के गढ़वा सदर प्रखंड अंतर्गत मधेया पंचायत में अंजान शहीद के समीप दानरो नदी पर 5.90 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा. मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना के तहत इसका निर्माण होगा. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि सरकार ने पुल निर्माण की स्वीकृति दे दी है. जल्द ही निविदा की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. मंत्री ने बताया कि दानरो नदी पर लगभग 152.16 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जायेगा. इस पुल के निर्माण से मधेया, भरठिया, महुपी, सोनपुरवा, उमरा टिकर व उड़सुगी गांव की करीब 10 हजार से अधिक आबादी को लाभ मिलेगा. इस पुल के निर्माण से इस क्षेत्र के ग्रामीणों को गढ़वा एवं शाहपुर रोड जाने के लिए दूरी काफी कम हो जायेगी.

दो सड़कों के निर्माण की मिली स्वीकृति : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में लगभग दो करोड़ रु की लागत से दो सड़कों का निर्माण किया जायेगा. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि गढ़वा प्रखंड में दरमी कब्रिस्तान से निसार खां के घर तक 99.87 लाख रु की लागत से 1.2 किलोमीटर लंबी तथा मेराल प्रखंड में गढ़वा-मझिआंव पीडब्लयूडी मुख्य पथ हारणदुबे से तरके पीएमजीएसवाई पथ तक 99.90 लाख रु की लागत से लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जायेगा. इसकी स्वीकृति झारखंड सरकार ने प्रदान कर दी है. उन्होंने कहा कि पूरे गढ़वा में कोई भी गांव व टोला बेहतर कनेक्टिविटी से वंचित नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version