घर के ऊपर से गुजरा है हाई वोल्टेज तार, बच्चे की मौत
घर के ऊपर से गुजरा है हाई वोल्टेज तार, बच्चे की मौत
खरौंधी थाना क्षेत्र के मझिगावां गांव में रविवार को बिजली के करंट की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्चे मौत हो गयी. मृतक सुदामा चन्द्रवंशी का पुत्र आर्यन चंद्रवंशी (12 वर्ष) बताया गया है. परिजनों ने बताया कि आर्यन घर की छत पर खेल रहा था. छत के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद खरौंधी पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण आज जान गयी है. बिजली का 11 हजार वोल्ट का खुला तार छत से कुछ ही ऊचांई पर है. यदि बिजली विभाग द्वारा छत से पहले इस तार को हटा दिया जाता, तो आज बच्चे की जान नहीं जाती.
उपस्थित लोग : मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद यादव, बीडीसी कृष्णा राम, मुखिया प्रतिनिधि सतीश भुइयाँ, सतेंद्र राम ,महेंद्र मोची, नंदलाल चन्द्रवंशी, उदय चन्द्रवंशी, लल्लू साह,अनिल कुमार गुप्ता, अजित यादव, श्याम राज यादव, इंद्रमण प्रसाद यादव, संजय चन्द्रवंशी, पयारी चन्द्रवंशी व उमेश ठाकुर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है