Loading election data...

हिंदी व उर्दू सगी बहन, उर्दू सिर्फ मुसलमानों की भाषा नहीं : डॉ यासीन

हिंदी व उर्दू सगी बहन, उर्दू सिर्फ मुसलमानों की भाषा नहीं : डॉ यासीन

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 8:25 PM

रविवार को अंजुमन तरक्की उर्दू (हिंद) गढ़वा जिला इकाई कार्यालय का उद्घाटन मदरसा रोड स्थित डॉ मोहम्मद यासीन अंसारी के द्वारा उपलब्ध कराये गये मकान में किया गया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता अंजुमन तरक्की उर्दू हिंद गढ़वा के अध्यक्ष डॉक्टर एमएन सिद्दीकी ने की. वहीं कार्यालय का उद्घाटन अंजुमन तरक्की उर्दू हिंद के कमिश्नरी प्रभारी डॉ मोहम्मद यासीन अंसारी ने किया. इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. मौके पर डॉ अंसारी ने कहा कि हिंदी व उर्दू सगी बहन है. दोनों को साथ में लेकर चलना है. उर्दू जानने वाले सिर्फ मुस्लिम ही नहीं होते और न उर्दू जबान सिर्फ मुसलमानों की है. उन्होंने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी उर्दू जानते थे. वहीं मुसलमानों के अलावे सिख लोग भी उर्दू जानते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों को उर्दू का प्रचार-प्रसार दूसरे भाषा-भाषी लोगों के बीच भी करना है. अध्यक्ष डॉ एमएन सिद्दीकी ने इसका समर्थन किया. कार्यक्रम का संचालन अंजुमन तरक्की उर्दू के सरपरस्त गौहर अली खान ने किया. मौके पर लोगों ने कहा कि अंजुमन तरक्की उर्दू हिंद की मदद से ब्लड डोनेशन कैंप व सभी कार्यालय में उर्दू में लिखा नेम प्लेट लगाने का प्रयास किया जायेगा. संस्था के सचिव केबी अंसारी ने हर प्रखंड में कमेटी गठन करने पर जोर दिया.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ अरशद अंसारी, जावेद अहमद, हाजी इरफान अहमद, मुश्ताक अंसारी, नवाजिश अंसारी, हाफिज ताबीज आलम तबीब, उपाध्यक्ष डॉ महताब, खजांची मंसूर आलम, असगर अंसारी, सफकतुल्लाह खान, सरफुल्लाह अंसारी, फिरोज अंसारी व हाजी अशफाक खान सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version