खरौंधी. कश्मीर की धरती एक बार फिर आतंक की आग में झुलस गयी. पहलगाम की वादियों में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों द्वारा 28 मासूम पर्यटकों की नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के विरोध में देशभर में गुस्सा फूट पड़ा है और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गये हैं. खरौंधी प्रखंड भी इस जनाक्रोश से अछूता नहीं रहा. बुधवार की देर शाम खरौंधी में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और श्रीराम सेना के संयुक्त तत्वावधान में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. आक्रोशित लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. कैंडल मार्च चंदनी मोड़ से शुरू होकर नवाडीह होते हुए कोन मोड़ तक पहुंचा, जहां यह एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान भारत माता की जय, शहीदों अमर रहें और पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारों से इलाका गूंज उठा. जनसमूह में युवाओं, बुजुर्गों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली. मौके पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है जब आतंक के खिलाफ सिर्फ निंदा या कैंडल मार्च नहीं, बल्कि ठोस और निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बार-बार भारत की शांति को ललकारता रहा है और हमें हर बार केवल जवाबी बयान नहीं, बल्कि सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है. बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष रौशन दूबे ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान को इस हमले का ऐसा जवाब दिया जाये, जिसे वह आने वाली पीढ़ियों तक याद रखे. वहीं, श्रीराम सेना के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि यह हमला भारत की आत्मा पर हमला है, और हम चुप नहीं बैठ सकते. अन्य वक्ताओं ने यह भी कहा कि आतंकवाद अब केवल सीमाओं तक सीमित नहीं रहा, यह हमारे घरों के दरवाज़े तक आ पहुंचा है. इसलिए अब देश की जनता को भी सतर्क रहना होगा और आतंक के हर स्वरूप का सामाजिक बहिष्कार करना होगा. इस विरोध मार्च और सभा में विहिप के प्रखंड अध्यक्ष रामानंद मेहता, आजसू जिला प्रवक्ता गोरखनाथ चौधरी, भाजपा नेता राजेश रजक, उपेंद्र दास, क्रांति कुमार, संदीप जायसवाल, अवधेश पासवान, बिरेंद्र मिश्रा, अवध कुमार मेहता, कृष्णा यादव, अर्जुन प्रसाद, गणपत गुप्ता और धर्मेंद्र पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

