13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलवार समाज का इतिहास गौरवपूर्ण, राष्ट्रीय नवनिर्माण में भी योगदान : डॉ ओमप्रकाश

कलवार समाज का इतिहास गौरवपूर्ण, राष्ट्रीय नवनिर्माण में भी योगदान : डॉ ओमप्रकाश

युवा ब्याहुत कलवार समाज श्रीबंशीधर नगर की ओर से रविवार को शहर के चचेरिया स्थित अलका मैरिज हॉल में आराध्य देव श्री बलभद्र भगवान की जयंती व पूजन समारोह का आयोजन किया गया. शुरुआत कुल देवता भगवान बलभद्र के पूजन-हवन से किया गया. पंडित रामचंद्र पाठक ने विधि पूर्वक मंत्रोच्चार से भगवान बलभद्र जी की प्रतिमा का पूजन संपन्न कराया. इसमें यजमान के रूप मे मनोज प्रकाश एवं सुचिता देवी, रूपेश कुमार एवं शोभा देवी, उमाशंकर प्रसाद एवं राधा देवी, प्रमोद कुमार एवं सुनीता देवी तथा पंकज कुमार एवं विजिता देवी ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर स्वजातीय परिचर्चा का आयोजन किया गया. संरक्षक डॉ ओम प्रकाश ने कहा कि भगवान बलभद्र का मुख्य अस्त्र हल एवं मूसल है, ऐसे में इनकी पूजा कृषक समाज के लिए अहम हो जाती है. कलवार समाज का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. यह समाज भगवान बलभद्र के कुल खानदान का है. कलवार समाज का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है. इस अवसर पर सीताराम जायसवाल ने कहा की यह समाज व्यवसाय से भले ही जुड़ा है, लेकिन सामाजिक और राष्ट्रीय नवनिर्माण में हमेशा से अपना योगदान देता रहा है. समाज के लोग दुनिया में जहां भी कहीं हैं, समाज के विकास के लिए न सिर्फ चिंतित रहते हैं बल्कि इसके लिए प्रयत्नशील भी रहते हैं. यदि किसी की मदद की जरूरत पड़े, तो पूरा समाज एक सूत्र में बांधकर उसे मदद करें. लता देवी ने कहा कि यदि अपनी स्थायी प्रगति करनी है, तो सबसे पहले समाज के लिए काम करना होगा. कार्यक्रम में विद्या सागर, कामता प्रसाद, सीताराम प्रसाद,अजय प्रसाद मुखिया जी, लता देवी,अजय प्रसाद गुप्ता, युवा कलवार समाज के अध्यक्ष उमेश कुमार चाहत ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन देवशंकर प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन युवा कलवार समाज के सचिव सह वार्ड पार्षद नीरज कुमार में किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें