गढ़वा. गढ़वा शहर के चिनिया मोड़ से दानरो नदी तट तक की सड़क के चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार से शुरू कर दिया गया. अंचल पदाधिकारी शफी आलम के नेतृत्व में गुरुवार को सुबह 11.30 बजे से लेकर अपराह्न करीब एक बजे तक अभियान चलाया गया. इस दौरान वैसे अतिक्रमणकारी, जिन्होंने गैरमजरूआ जमीन पर मकान व दुकान का निर्माण किया है, उनके दुकानों व प्रतिष्ठानों को तोड़ा गया. आज कुल छह लोगों के प्रतिष्ठान तोड़े गये. जबकि दो लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाने के लिए एक दिन का समय मांगा. गुरुवार को जिनके घरों को तोड़ा गया, उनमें जीरा देवी पति बैजनाथ राम, दिलीप कुमार कश्यप पिता स्व बनारसी प्रसाद कश्यप, शोभा देवी पिता सुरेंद्र प्रसाद सोनी, अनिल केसरी पिता स्व जवाहर केसरी, गिरजा देवी पति स्व ओमप्रकाश शर्मा तथा लक्ष्मण प्रसाद पिता स्व केदार प्रसाद शामिल हैं. अन्य 30 लोगों की सुनवाई चल रही है : उल्लेखनीय है कि कुल आठ लोगों की सुनवाई पूरी होने के बाद उनको 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. इसके पूर्व इनकी सुनवाई भी गढ़वा अंचल में पूरी कर ली गयी है. बताया गया कि सुनवाई पूरी होने के बाद 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये थे, लेकिन इस निर्देश का पालन उपरोक्त लोगों ने नहीं किया. इस मार्ग पर अभी भी करीब 30 और अतिक्रमणकारी हैं, जिनके मामले की सुनवाई अंचल कार्यालय में चल रही है. सुनवाई पूरी होने के बाद इस मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर अग्रेतर कारवाई की जायेगी. उपस्थित लोग : मौके पर अंचल निरीक्षक शंभू सिंह, राजस्व कर्मचारी अमरेंद्र कुमार, अंचल अमीन शिव कुमार मेहता व नगर परिषद के सिटी मैनेजर ओमप्रकाश यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है