नाला की तेज धार में बहकर पति-पत्नी की मौत

नाला की तेज धार में बहकर पति-पत्नी की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 8:21 PM
an image

भंडरिया थाना क्षेत्र के भंडरिया गांव निवासी निर्मल मुंडा उर्फ माला माझी (62 वर्ष) एवं उसकी पत्नी संध्या देवी (60 वर्ष) की मौत शनिवार को सिठुआ नाला पर बने छलका में बहने से हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिे गढ़वा भेज दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भंडरिया क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से रुक- रुक कर हो रही बारिश के कारण सभी नदी-नाले उफान पर हैं. इधर शुक्रवार की देर शाम पति-पत्नी खेत में मजदूरी कर बाजार से सामान लेकर वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच थाना के पीछे एक नदी पर छलका पार करने के क्रम में पति-पत्नी पानी की तेज धार में बह गये. इससे पति-पत्नी दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद रातभर घर नही पहुँचने के बाद परिजनों ने शनिवार की सुबह जब इनकी खोजबीन शुरू की, तो पीएचइडी कार्यालय के बगल के नाला पास एक धान के खेत में लोगों ने महिला का शव देखा. संध्या देवी के रूप में उसकी पहचान की गयी. वहीं उसके कुछ दूर पर उसके पति निर्मल मुंडा का शव बरामद किया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं. इधर घटना के बाद शव देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. घटना के बाद भंडरिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया है. पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. दंपती के तीन बेटे हैं. इनमें सतेंद्र माझी (45), पिंटू माझी (40) व सूखन मांधी (30) शामिल हैं. तीनों विवाहित हैं. इनमें से पिंटू मांझी ही यहां रहता है. शेष दोनों बेटे बाहर कमाने गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version