झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है. गढ़वा से भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी के करीबी और भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय भगत अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गये. सभी ने मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि संजय भगत काफी कर्मठ एवं जुझारू नेता हैं. इन्हें झामुमो में आने से पार्टी और मजबूत होगी. विकास का साथ देने वाले ऐसे सभी तमाम सहयोगियों को दिल से स्वागत एवं धन्यवाद है. उनके कुशल नेतृत्व क्षमता का लाभ पार्टी को मिलेगा. मंत्री ने कहा कि गढ़वा की जनता ने उन्हें एक बार सेवा का मौका दिया तो गढ़वा की तस्वीर बदल गयी. आज गढ़वा में हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्य एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे राज्य में किये जा रहे जनहित के बेहतर कार्यों का असर जनता पर साफ दिख रहा है. श्री ठाकुर ने कहा कि पिछले 30 वर्षों के कार्यों पर उनका तीन साल का कार्यकाल भारी पड़ेगा. यदि कोई इसे कम साबित कर दे, तो वह अपना नामांकन वापस ले लेंगे. उन्होंने कहा कि जनता पूरी तरह मन बना चुकी है. इस बार पुनः राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी. इन्होंने ली झामुमो की सदस्यता पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय भगत, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री चंदन कुमार, महेन्द्र प्रसाद, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हरि किशुन मेहता, महेंद्र प्रसाद, राजेश भगत, अरविन्द भगत, फारुक अली, संजीव कुमार, सत्य मल्होत्रा, नागेंद्र प्रसाद पटवा, डॉ विनोद विहारी भगत, आशुतोष कुमार (गोलु), शशिकांत यादव, अविनाश कुमार, यमुना प्रसाद गुप्ता, राधेश्याम मेहता व अजय प्रजापति सहित अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है