13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइडीएफसी बैंक ने 20 छात्राओं को दिये पांच-पांच हजार रु

आइडीएफसी बैंक ने 20 छात्राओं को दिये पांच-पांच हजार रु

गढ़वा. आइडीएफसी बैंक की गढ़वा शाखा की ओर से गुरुवार को गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिब्लिटी (सीएसआर) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के बीच वित्तीय सहायता प्रदान की गयी. इसमें महाविद्यालय की 20 छात्राओं को पांच-पांच हजार रु का चेक दिया गया. इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक रौशन सिंह ने कहा कि वित्तीय सहायता उन छात्राओं को दी गयी है, जो अपनी शिक्षा जारी रखने में वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रही थीं. कार्यक्रम में मौजूद बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त होता है. इसलिए छात्राओं के लिए शिक्षा अनिवार्य है. बैंक का यह प्रयास छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने और उनकी आर्थिक समस्याओं को कम करने के उद्देश्य से किया गया है. इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संयुक्ता कुमारी सिंह ने कहा कि छात्राओं को शिक्षा के प्रति हमेशा जागरूक रहने की जरूरत है. उन्होंने आइडीएफसी बैंक की सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और समाज के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करने की प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक और छात्राएं उपस्थित थीं. आइडीएफसी बैंक की इस पहल की छात्राओं ने सराहना की और आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें