मिथिलेश जीते, तो फिर बालू के लिए तरसना पड़ेगा

मिथिलेश जीते, तो फिर बालू के लिए तरसना पड़ेगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 8:46 PM

भाजपा के मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने एक प्रेसवार्ता कर कहा है कि जिस तरह से मेराल के तरके में झामुमो के लोगों ने वोट के लिए मार-पीट की, इससे लोगों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता झामुमो को सत्ता से उखाड़ फेंकने को तैयार है. झामुमो ने गढ़वा में व्यवसायी महिला, किसान, युवा सबको दबाने का प्रयास किया है. झामुमो के लोग तरह-तरह से प्रलोभन देकर जनता को भ्रमित करने में भी लगे हैं. उन्होंने कहा कि गढ़वा की जनता के पास यही मौका है. भ्रष्ट झामुमो सरकार में बैठे मंत्री को सत्ता से उखाड़ फेंके. ताकि आनेवाले पांच वर्ष झारखंड के विकास में गढ़वा का अहम योगदान रहे. उन्होंने कहा कि गढ़वा सहित पूरे झारखंड में झामुमो सरकार की किसी योजना का लाभ आम लोगों को नहीं मिला. सरकार के मंत्री बालू की तस्करी करते रहे और इधर जनता का पांच साल तक मकान नहीं बन सका. यदि पुन: झामुमो की सरकार बनती है, तो अगले पांच साल तक फिर बालू के लिये जनता को तरसना होगा. श्री चौबे ने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी की जीत तय है. प्रेसवार्ता में भाजपा नेता ब्रजेश उपाध्याय, रुपु महतो व रविंद्र मेहता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version