नाम वापस नहीं लिये गये, तो लगाने होंगे दो इवीएम

नाम वापस नहीं लिये गये, तो लगाने होंगे दो इवीएम

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 9:55 PM

गढ़वा विधानसभा सीट में शुक्रवार को अंतिम दिन कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि इसके पूर्व 12 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैँ. इस तरह गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करनेवाले कुल प्रत्याशियों की संख्या 25 हो गयी है. इस हिसाब से गढ़वा विधानसभा के मतदान केंद्रों पर दो इवीएम लगाने की जरूरत पड़ेगी. शुक्रवार को जिन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, उनमें झारखंड पार्टी से मंदीप मल्लाह, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा से सोनू कुमार यादव, ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमिन से मो नजीबुद्दीन खान, बहुजन मुक्ति पार्टी से गोरखनाथ महतो, माकपा (माले) मास लाइन से राजनाथ उरांव के अलावे निर्दलीय के रूप से छपरदग्गा निवासी लोकनाथ कुमार, पिंडरा निवासी अलीहुसैन अंसारी, गेरूआ मेराल निवासी चुल्हन सिंह, हरीश प्रसाद सिंह, चिरकुटही मझिआंव के गिरिजानंदन उरांव, गरनाहा के रविंद्र कुमार सिंह, बेल्हारा के कुलदीप पासवान तथा हूर निवासी सतेंद्र तिवारी शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि गढ़वा विधानसभा से कुल 29 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा था. इस हिसाब से चार लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version