इग्नू के पाठ्यक्रम नौकरीपेशा लोगों के लिए अवसर
इग्नू के पाठ्यक्रम नौकरीपेशा लोगों के लिए अवसर
गढ़वा. सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र गढ़वा में जुलाई सत्र में नामांकित शिक्षार्थियों के लिए आयोजित अभिप्रेरणा बैठक में झारखंड के क्षेत्रीय इग्नू अध्ययन केंद्र की सहायक निदेशक डा रागिनी राय ने कहा कि इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) नौकरीपेशा और अन्य कारणों से नियमित शिक्षा प्राप्त न कर पाने वाले लोगों के लिए एक बढ़िया अवसर प्रदान करता है. इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से लोग अपनी शिक्षा पूरी कर अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. डॉ रागिनी ने कहा कि इग्नू बहुत कम शुल्क में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम उपलब्ध कराता है. इसमें पुलिसकर्मी, अधिकारी और सेना के जवान जैसे लोग भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. डिजास्टर मैनेजमेंट और रूरल डेवलपमेंट जैसे कोर्स भी : उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद अधिकारी डिजास्टर मैनेजमेंट और रूरल डेवलपमेंट जैसे कोर्स करके अपनी रुचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इग्नू अध्ययन केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से शिक्षार्थियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करायी जाती है ताकि वह नौकरी के साथ-साथ आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें. नामांकन व अन्य प्रकरिया बतायी : इस अवसर पर इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ अरुण कुमार तिवारी ने नामांकन, असाइनमेंट जमा करने, परीक्षा फॉर्म भरने और पुनः पंजीकरण से संबंधित जानकारी विस्तार से दी. भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र पांडे, इतिहास विभाग के प्रोफेसर परवेज आलम, और अर्थशास्त्र विभाग के डॉ उमेश सहाय ने भी शिक्षार्थियों को इग्नू की उपयोगिता और सुविधाओं से अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन सहायक समन्वयक प्रोफेसर विवेकानंद उपाध्याय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है