वन भूमि पर अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

वन भूमि पर अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:23 PM

प्रभात खबर के 29 अगस्त के अंक में वन पट्टा लेने के लिए जंगल नष्ट कर कब्जा करने की होड़ शीर्षक से छपी खबर के बाद वन विभाग ने कार्रवाई की है. मंगलवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने टीम गठित कर अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिया. यहां मंगलवार की सुबह वन विभाग की टीम ने चटनियां डैम के समीप निर्माणाधीन आधा दर्जन से अधिक मिट्टी की दीवार ध्वस्त कर दी. रेंजर प्रमोद कुमार ने बताया कि बिचौलियों द्वारा भोले-भाले ग्रामीणों को वन पट्टा के लिए भड़का कर अवैध कब्जा कराया जा रहा है. वैसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व पीपरापानी के समीप जंगल में अवैध रूप से मिट्टी का घर बनाया गया है. उन पर भी पूर्व में ही प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उल्लेखनीय है कि केतार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जंगलों में लोगों द्वारा वन पट्टा के लालच में तेजी से कब्जा किया जा रहा है. इसी क्रम में चटनियां डैम से लेकर भवनाथपुर थाना क्षेत्र के असनाबांध तक सड़क के दोनों ओर पत्थर रखकर सैकड़ो लोगों द्वारा वन भूमि पर कब्जा किया जा रहा है. कुछ लोगों गत 15 दिनों से चोरी- छिपे इसमें मिट्टी की दीवार खड़ी कर रहे थे. इसकी खबर प्रभात खबर में छपने के बाद प्रशासन ने उक्त कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version