वन भूमि पर अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

वन भूमि पर अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:23 PM
an image

प्रभात खबर के 29 अगस्त के अंक में वन पट्टा लेने के लिए जंगल नष्ट कर कब्जा करने की होड़ शीर्षक से छपी खबर के बाद वन विभाग ने कार्रवाई की है. मंगलवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने टीम गठित कर अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिया. यहां मंगलवार की सुबह वन विभाग की टीम ने चटनियां डैम के समीप निर्माणाधीन आधा दर्जन से अधिक मिट्टी की दीवार ध्वस्त कर दी. रेंजर प्रमोद कुमार ने बताया कि बिचौलियों द्वारा भोले-भाले ग्रामीणों को वन पट्टा के लिए भड़का कर अवैध कब्जा कराया जा रहा है. वैसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व पीपरापानी के समीप जंगल में अवैध रूप से मिट्टी का घर बनाया गया है. उन पर भी पूर्व में ही प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उल्लेखनीय है कि केतार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जंगलों में लोगों द्वारा वन पट्टा के लालच में तेजी से कब्जा किया जा रहा है. इसी क्रम में चटनियां डैम से लेकर भवनाथपुर थाना क्षेत्र के असनाबांध तक सड़क के दोनों ओर पत्थर रखकर सैकड़ो लोगों द्वारा वन भूमि पर कब्जा किया जा रहा है. कुछ लोगों गत 15 दिनों से चोरी- छिपे इसमें मिट्टी की दीवार खड़ी कर रहे थे. इसकी खबर प्रभात खबर में छपने के बाद प्रशासन ने उक्त कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version