13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरेबिया पहाड़ से हो रहा है अवैध उत्खनन, वन विभाग मौन

दरेबिया पहाड़ से हो रहा है अवैध उत्खनन, वन विभाग मौन

भवनाथपुर उत्तरी वन क्षेत्र के अरसली दक्षिणी पंचायत स्थित गांव के दरेबिया पहाड़ से पिछले कई दिनों से बड़े पैमाने पर पत्थर का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इससे पहाड़ों का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है. वहीं सरकार के राजस्व में भी भारी नुकसान पहुंच रहा है. उधर वन विभाग पूरे मामले में उदासीन है. पत्थर माफिया पहाड़ों से पत्थर का उत्खनन कर सरकारी विकास योजनाओं में ठेकेदार को बेच कर मालामाल हो रहे हैं. सुत्रो के अनुसार पत्थर माफिया मजदूरों से हाजिरी के हिसाब से पत्थर उत्खनन करवा रहे हैं. प्रति हाजिरी 300 रु दिये जाते हैं. वहीं पत्थर दो से तीन हजार रुपये प्रति टैक्टर की दर से ठेकेदार को बेचा जाता है. पिछले कई दिनों से दरेबिया पहाड़ी से पत्थर निकाला जा रहा है. पर वनकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं है. यही स्थिति रही, तो कुछ दिन में पहाड़ का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. कुछ ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पत्थर माफिया इतने दबंग है कि किसी को उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है.

अब जानकारी मिली है, तो कार्रवाई होगी : इधर इस संबंध में वनक्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि वन कर्मियों की मिली भगत की बात बिल्कुल गलत है. पहाड़ी से पत्थर निकाला जा रहा है, इसकी जानकारी नहीं है. अब जानकारी मिली है, तो दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें