सगमा प्रखंड के बीडीओ सत्यम कुमार के विरुद्ध प्रपत्र-क गठित किया गया है. साथ ही इस मामले में मनरेगा के निबंधित आपूर्तिकर्ता मेसर्स सखीचंद प्रजापति पर भी कार्रवाई की गयी है. यह मामला मनरेगा में अवैध निकासी से जुड़ा है. इसकी शिकायत नगर उंटारी के पाल्हेकला गांव निवासी धीरेन्द्र कुमार चौबे ने की थी. वहीं इसकी जांच अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर की अध्यक्षता में करायी गयी थी. इसमें वर्णित तथ्यों की पुष्टि हुई है. इसके बाद उपायुक्त शेखर जमुआर ने सत्यम कुमार, तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी, सगमा के विरुद्ध आरोप पत्र (प्रपत्र-क) गठित करते हुए सचिव, ग्रामीण विकास विभाग रांची को कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया है. साथ ही निबंधित आपूर्तिकर्ता मेसर्स सखीचंद प्रजापति सगमा का निबंधन रद्द करते हुए मनरेगा सॉफ्ट से अनफ्रीज करने के लिए मनरेगा आयुक्त, ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार, रांची को लिखा गया है. इस मामले में तत्कालीन नाजीर व प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सह ग्राम रोजगार सेवक से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है