विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट करने में अवैध वसूली का आरोप
विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट करने में अवैध वसूली का आरोप
डंडई प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी केंद्र परिसर में संचालित आधार पंजीकरण केंद्र के सुपरवाइजर सुमिता प्रजापति पर स्कूली बच्चों से अवैध वसूली करने का आरोप है. विद्यार्थियों के आधार अपडेट करने और मोबाइल नंबर जुड़वाने के नाम पर प्रति विद्यार्थी 150 रु की अवैध वसूली की जा रही है. शनिवार को ग्राम बैलाझखरा निवासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के अभिभावक लालो देवी ने बताया कि पांचवीं कक्षा में अध्यनरत छात्रा दुर्गा कुमारी, आनंद सिंह व निशा कुमारी को लेकर आधार केंद्र में गयी थी. वहां काम करवाने के बाद उनसे 150 रु प्रति विद्यार्थी के हिसाब से पैसे मांगे गये. लालो देवी ने स्कूल के प्रधानाध्यापक के मुहर व हस्ताक्षर युक्त नामांकित पेपर दिखाया. पर सुपरवाइजर ने उनकी बात नहीं सुनी. सुपरवाइजर ने कहा कि 150 रु के हिसाब से पैसे नहीं देते हैं, तो आपका आधार अपडेट नहीं होगा. इसके बाद अभिभावक ने सुपरवाइजर सुमिता प्रजापति को पैसा दे दिया. इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरजीत राम ने बताया कि सात बच्चों की सूची बनाकर तथा हस्ताक्षर कर बच्चों को उन्होंने आधार केंद्र भेजा था. लेकिन सूचना मिली कि उन बच्चों से 150-150 रुपये वसूले गये हैं.
इतना खर्च होता है : इस संबंध में पूछे जाने पर आधार पंजीकरण केंद्र की सुपरवाइजर सुमिता प्रजापति ने बताया कि आधार अपडेट करने तथा मोबाइल नंबर जुड़वाने में 150 रुपये का खर्च है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है