मदगड़ी में लाइसेंस में वर्णित मार्ग से ही होगा विसर्जन
मदगड़ी में लाइसेंस में वर्णित मार्ग से ही होगा विसर्जन
थाना क्षेत्र के मदगड़ी (क) गांव में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का मूर्ति विसर्जन के मार्ग को लेकर उठे विवाद एवं शांति समिति में भी इसका समाधान न होने पर पूजा समिति ने खुद निर्णय ले लिया कि लाइसेंस में वर्णित मार्ग से ही मदगड़ी में दुर्गा पूजा का विसर्जन किया जायेगा. सोमवार को भंडरिया के 17 दुर्गा पूजा समितियों की हुई सामूहिक बैठक में यह फैसला लिया गया. समिति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भंडरिया प्रखंड के मदगड़ी (क) में दुर्गा पूजा विसर्जन सह शोभायात्रा के मार्ग को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.
क्या है मामला : मदगड़ी में दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर पिछले वर्ष से प्रशासन व समिति के बीच विवाद चल रहा है. समिति का कहना है कि वह लाइसेंस में वर्णित रूट के आधार पर ही विसर्जन यात्रा करेगा. लेकिन कुछ लोग यह कहकर पिछले वर्ष इस मामले का विरोध कर रहे थे कि आजतक कभी भी इस रूट से विसर्जन नही हुआ है. ऐसे में नये मार्ग से विसर्जन यात्रा नही होने दी जायेगी. इस मामले पर पिछले वर्ष पुलिस प्रशासन ने हस्तक्षेप कर इस वर्ष से लाइसेंस के आधार पर विसर्जन यात्रा की सहमति दी थी. लेकिन इस वर्ष भी कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. इस मुद्दे पर कई बार हुई प्रशासन की शांति समिति की बैठक के बावजूद सहमति नही बनी. अंततः पूरे प्रखंड की पूजा समिति ने बैठक कर लाइसेंस के आधार पर ही विसर्जन का फैसला लिया है. वहीं प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है