20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमकंडा में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घटनास्थल पर पिता-पुत्री की हुई मौत

Jharkhand news, Garhwa news : रमकंडा- मेदिनीनगर मुख्य मार्ग स्थित बहेराखाड़ के समीप ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार पिता और पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है. सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Jharkhand news, Garhwa news : रमकंडा (गढ़वा) : रमकंडा- मेदिनीनगर मुख्य मार्ग स्थित बहेराखाड़ के समीप ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार पिता और पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है. सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, मृतक पिता- पुत्री भंडरिया थाना क्षेत्र के जमौती गांव निवासी अर्जुन तिर्की और उसकी बेटी इंदु बाला तिर्की बताये जा रहे हैं. उक्त लोग बाइक से मेदिनीनगर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ईंट लेकर जा रहा ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

Also Read: बोकारो के मरीज को रिम्स ने एडमिट करने से किया इनकार, मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएम ने दिये आदेश

जानकारी के मुताबिक, मृतक अपनी बेटी को लेकर मैट्रिक परीक्षा का प्रमाण पत्र लेने पलामू के शाहपुर स्थित सहोदय विद्या मंदिर जा रहा था. इसी दौरान बहेराखांड गांव के समीप उक्त मार्ग में ईंट लोड कर जा रहा ट्रैक्टर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि टक्कर के बाद उक्त ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. वहीं, ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त मार्ग में एक साथ दो ट्रैक्टर ईंट लोड कर मेदिनीनगर की ओर जा रहा था, लेकिन दोनों ट्रैक्टर के एक- दूसरे से ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार को टक्कर मार दी. पूछे जाने पर रामगढ़ थाना प्रभारी घुमा किस्कु ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर थाना क्षेत्र के सरहुआ गांव निवासी गौरीशंकर साव है. शव का अंत्यपरीक्षण के बाद घर भेजा जा रहा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें