Loading election data...

कुल 50 मामले सामने आये, इनमें 40 जमीन से संबंधित

कुल 50 मामले सामने आये, इनमें 40 जमीन से संबंधित

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:17 PM

रंका थाना परिसर में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया. इसकी शुरुआत एसडीओ रूद्र प्रताप, एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, अधिवक्ता प्रवीण कुमार, अंचलाधिकारी शिवपूजन तिवारी व पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार ने की. मौके पर एसडीओ रूद्र प्रताप ने कहा कि पुलिस की यह अच्छी पहल है. जो समस्या से संबंधित मामले को जांच कर यहीं से निबटारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में ग्रामीणों को लाभ लेना चाहिए. एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में रंका थाना के कुल 50 मामले सामने आये. इसमें 40 जमीन से संबंधित, छह पारिवारिक विवाद, दो पैसे के लेन देन, एक झगड़ा व एक रास्ता विवाद से संबंधित मामले थे. इसमें पारिवारिक विवाद, झगड़ा व रास्ता विवाद का निबटारा आन द स्पॉट किया गया. जमीन विवाद का मामला स्थल जांच कर निष्पादन किया जायेगा. वहीं चिनिया, रमकंडा, भंडरिया के मामले को देखा जा रहा है. इसे समाचार लिखे जाने तक मामले को छानबीन जारी थी.

उपस्थित लोग : मौके पर चिनिया थाना प्रभारी अमित कुमार, रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार कुनटिया, भंडरिया थाना प्रभारी आशीष कुमार जायसवाल, एसआइ अनिल हेंब्रम, प्रदीप केसरी, राजेश कुमार, प्रभात कुमार, सुहागिनी कुजूर व एएसआइ विनय कुमार पांडेय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version