प्रखंड स्तरीय जेंडर रिसोर्स सेंटर का उदघाटन

प्रखंड स्तरीय जेंडर रिसोर्स सेंटर का उदघाटन

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:34 PM

नगर पंचायत क्षेत्र के पुरैनी पंचायत भवन में सोमवार को जेएसएलपीएस बिलासपुर आजीविका स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा प्रखंड स्तरीय जेंडर रिसोर्स सेंटर का शुभारंभ किया गया. डीपीएम सुशील कुमार दास ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर सीधे जेएसएलपीएस के जेंडर रिसोर्स सेंटर में आवेदन दिया जा सकता है. आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे घरेलू हिंसा, बाल विवाह, मानसिक प्रताड़ना, यौन उत्पीड़न या अन्य किसी तरह की शिकायत का निवारण जेंडर रिसोर्स सेंटर के माध्यम से किया जायेगा. प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने कहा कि जेंडर रिसोर्स सेंटर खुल जाने से महिलाओं की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सकेगा. जिन महिलाओं की समस्या होगी वह आकर यहां पर अपना आवेदन दे सकती हैं. महिला थाना प्रभारी रेणुका किस्को ने कहा कि महिलाओं को हिंसा के प्रति जागरूक होने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version