प्रखंड कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल 22 से
प्रखंड कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल 22 से
झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर रमकंडा प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों ने 22 जुलाई को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाकर चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही. इसके पूर्व 14 जुलाई को संघ के महाधरना कार्यक्रम में लिये गये निर्णय के अनुरूप मंगलवार को कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. प्रखंड नाजिर अरुणेश कुमार व प्रधान सहायक संजय कुमार पांडेय ने बताया की संघ के निर्देश पर 18 जुलाई को दोपहर दो बजे से पांच बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक व 20 जुलाई की संध्या में कैंडल मार्च निकाला जायेगा. वहीं 22 को अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू होगी. उन्होंने बताया कि निम्नवर्गीय लिपिक के ग्रेडवेतन को 19 सौ से बढ़ाकर 2400 करने, उच्चवर्गीय लिपिक का 4200, प्रधान लिपिक का 4600, कार्यालय अधीक्षक का 4800 व प्रशासनिक अधिकारी का 5400 ग्रेड वेतन करने की मांग शामिल है. इसके अलावे पद सृजन करने, प्रोन्नति की अवधि आठ वर्ष से घटाकर चार वर्ष करने की मांग भी है. बताया गया कि निम्नवर्गीय लिपिक के स्थान पर समाहरणालय सहायक, उच्चवर्गीय लिपिक के स्थान पर समाहरणालय वरीय सहायक, प्रधान लिपिक के स्थान पर मुख्य अनुसचिवीय पदाधिकारी, कार्यालय अधीक्षक के स्थान पर सहायक प्रशासी अधिकारी करने सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर यह हड़ताल होगी. मौके पर कर्मी शिवम कुमार, अरुण दास, मनोज भुइहर, अमेरिका सिंह व चंदन कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है