संविदा कर्मियों की कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
संविदा कर्मियों की कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लॉयज फेडरेशन के तत्वावधान में मझिआंव नगर पंचायत के सभी 45 दैनिक/संविदाकर्मी स्थायीकरण की मांग को लेकर 23 अगस्त से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर चले जायेंगे. इस संबंध में फेडरेशन के नगर पालिका अध्यक्ष अमित पाठक, उपाध्यक्ष, रामाशीष राम, कोषाध्यक्ष सर्वेश कुमार एवं सचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मियों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार को उनके गढ़वा स्थित कार्यालय कक्ष में आवेदन देकर इसकी सूचना दी. आवेदन पत्र में कहा गया है कि फेडरेशन वर्षों से स्थायीकरण की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करता रहा है. लेकिन नगर विकास एवं आवास विभाग केवल आश्वासन देता रहा. यही नहीं माननीय उच्च न्यायालय ने भी सरकार को निर्देश दिया है कि 10 वर्षों से कार्यरत दैनिक/संविदा कर्मियों को नियमित किया जाये. लेकिन सरकार ने इस निर्देश का न तो अनुपालन किया और न इसपर कोई सार्थक पहल ही की. आवेदन पत्र में अनुज प्रसाद, राकेश कुमार, शिव कुमार सिंह, सत्येंद्र राम, सुधीर कुमार, बिजय साह, पूजा कुमारी, लीला कुंवर, शकुंतला देवी, बेबी देवी, रीना कुंवर, रंजीत प्रसाद, अनिल राम, गुड्डू कुमार, धनंजय कुमार, विकास कुमार एवं संत कुमार सहित 45 संविदा कर्मियों के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है