बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद के सक्रिय कार्यकर्ता एवं ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय सचिव आनंद विश्वकर्मा पर बरडीहा थाना के कुंदरहे मोड़ पर रविवार को रात 11.30 बजे हमला किया गया. इस दौरान उनकी कार टाटा टियागो को आग के हवाले कर देने की खबर है. घटना के बाद उनके समर्थकों ने रात करीब तीन बजे बरडीहा-मझिआंव मुख्य पथ जाम कर दिया. इस दौरान मझिआंव थाना प्रभारी आकाश कुमार एवं बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जाम समाप्त हुआ. इस संबंध में भुक्तभोगी आनंद विश्वकर्मा ने बताया कि कांडी में जनसंपर्क कर अपने पैतृक गांव बरडीहा से खाना खाकर रात 11:30 बजे वह मँझिआंव लौट रहे थे. इसी क्रम में कुंदरहे मोड़ के पास एक व्यक्ति ने हाथ देकर कार रोकी. जैसे ही उन्होंने गाड़ी रोकी, वैसे ही पीछे से दो लोग और आ गये तथा जान से मारने और गाड़ी को आग लगाने की बात कहने लगे. इसके बाद वह जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भाग निकलने में कामयाब रहे. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद ब्रह्मदेव प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचे और इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने एसपी को फोन कर आनंद विश्वकर्मा की सुरक्षा की मांग की. साथ ही अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. इधर इस संबंध में बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है